• भौतिक राशियां दो प्रकार की होती हैं, आदिश राशि और सदिश राशि
  • वह भौतिक राशि जिसे निरूपित करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है, उसे अदिश राशि कहते हैं।
  • अदिश राशि > लंबाई,दूरी, चाल, ऊर्जा, शक्ति, कार्य, तापमान, विद्युत धारा, घनत्व, आयतन, दाब, क्षेत्रफल और समय इत्यादि।
  • वह भौतिक राशि जिसे निरूपित करने के लिए परिमाण के साथ दिशा की भी आवश्यकता होती है, उसे सदिश राशि करते हैं।
  • सदिश राशि> वेग, विस्थापन, संवेग, बल, त्वरण, विद्युत, क्षेत्र, भार, चुंबकीय क्षेत्र इत्यादि।
  • भौतिक विज्ञान में तीन मूल इकाइयों लंबाई, द्रव्यमान और समय का प्रयोग किया जाता है, अन्य भौतिक राशियां इन्हीं तीन मूल राशियों से मिलकर बनी है।
  • वह भौतिक राशि जिसे दो या दो से अधिक इकाइयों में व्यक्त किया जाता है उन्हें व्युत्पन्न राशि कहते हैं। जैसे- वेग और त्वरण
  • मात्रक दो प्रकार के होते हैं, मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक
  • MKS, FPS, CGS और SIमात्रक मापन के मुख्य पद्धति हैं।
  • भौतिक राशियां लंबाई, द्रव्यमान और समय को MKS पद्धति में मीटर, किलोग्राम और सेकंड हैं।
  • भौतिक राशियां लंबाई, द्रव्यमान और समय को FPS पद्धति में फुट, पाउंड और सेकंड हैं।
  • भौतिक राशियां लंबाई, द्रव्यमान और किलोग्राम को CGS पद्धति में सेंटीमीटर, ग्राम और सेकंड हैं।
  • मूल राशियां और उनके विमीय सांकेतिक अक्षर लंबाई (L),द्रव्यमान (M) और समय (T)हैं।
  • प्रकाश द्वारा निर्वात में 1 वर्ष में तय की गई दूरी को 1 प्रकाश वर्ष कहते हैं।
  • खगोलीय दूरी मापने की इकाई प्रकाश वर्ष है।
  • दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है।

  • 1 प्रकाश वर्ष = 9.46×1015 m

    1 पारसेक =3.08×1016m

     

    • अंतरराष्ट्रीय पद्धति के मूल राशि तथा उनके मात्रक -

    लंबाई ----- मीटर

    द्रव्यमान ----- किलोग्राम

    समय ----- सेकंड

    विद्युत धारा ----- एंपियर

    ताप ----- केल्विन

    ज्योतितीव्रता ----- कैंडेला

    पदार्थ की मात्रा ----- मोल

    • अंतर्राष्ट्रीय पद्धति के दो संपूरक राशि और उनके मात्रक -

    समतल कोण ----- रेडियन

    ठोस कोण ----- स्टीरेडियन