SSC - Multi Tasking Staff 2021, Vacancy,Syllabus in Hindi



 एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ कर्मचारी चयन आयोग में समूह ग के अंतर्गत आता है, इसमें  हर साल 5000 से 10000 तक खाली पद निकलते हैं।इसकी योग्यता दसवीं पास कर चुके और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें चौकीदार , सफाईवाला , चपरासी , और अन्य क्लर्क के पद रहते हैं। इस वैकेंसी के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, परीक्षा में शामिल होते हैं। एसएससी एमटीएस की परीक्षा दो स्टेज में पूर्ण करायी जाती है, प्रथम स्टेज और द्वितीय स्टेज । प्रथम स्टेज के पाठ्यक्रम में अंग्रेजी भाषा, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य ज्ञान और गणित है, और परीक्षा समय 90 मिनट का होता है और दिव्यांग के लिए 120 मिनट का समय निर्धारित है। और द्वितीय स्टेज के पाठ्यक्रम में आठवीं अनुसूची  में शामिल किसी भी भाषा में निबंध या एप्लीकेशन लेखन के लिए आता है, और परीक्षा समय 30 मिनट और दिव्यांगों के लिए 40 मिनट निर्धारित है। द्वितीय स्टेज की परीक्षा पेन और पेपर मोड में होती है।
एसएससी एमटीएस का पाठ्यक्रम -
सामान्य बुद्धिमत्ता;

  • एनालॉजी
  • क्लासिफिकेशन
  • जजमेंट
  • सिमिलरिटीज एंड डिफरेंसेस
  • डिसीजन मेकिंग
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेटिंग ऑब्जर्वेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट
  • मिसिंग नंबर
  • मैट्रिक्स
  • वर्ड फॉरमेशन
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • सिंपलीफिकेशन
  • अरेंजमेंट आफ वर्ड्स
  • ब्लड रिलेशन
  • डिस्टेंस एंड डायरेक्शन
  • नंबर या वर्ल्ड सीरीज
  • नॉन वर्बल रीजनिंग
  • पेपर कटिंग फोल्डिंग
  • मिरर एंड वाटर इमेज
  • एंबेडेड फिगर्स
  • फिगर कंप्लीशन
  • काउंटिंग ऑफ द फिगर
  • वर्बल रीजनिंग
  • स्टेटमेंट कंक्लुजन
  • असर्शन रीजन
  • स्टेटमेंट एंड इन्फ्रेंस अरगुमेंट्स
  • मिसलेनियस

क्वांटिटेटीव एप्टिट्यूड;

  • रेशों एंड प्रोपोर्शन
  • परसेंटेज
  • एचसीएफ एंड एलसीएम
  • सिंपल इंटरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट लॉस एंड डिस्काउंट
  • टाइम एंड वर्क
  • डिस्टेंस,टाइम एंड डिस्टेंस
  • एवरेज प्रॉब्लम्स आन एज
  • नंबर सिस्टम
  • नंबर सीरीज
  • मिक्सचर एंड एलिगेशन
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • मेंसुरेशन
  • ट्रिगोनोमेट्री
  • डेसिमल एंड फ्रेक्शन एंड रिलेशनशिप बिटवीन नंबर
  • कंप्यूटेशन आफ ऑल नंबर्स
  • फंडामेंटल अर्थमैटिकल ऑपरेशंस
  • मिसलेनियस

इंग्लिश लैंग्वेज;

  • रीडिंग कंप्रीहेंशन
  • फिल इन द ब्लैंक्स
  • एरर स्पॉटिंग
  • सेंटेंस करेक्शन
  • सिनोनिम्स एंड एंटोनीम्स
  • इडिएम्स एंड फ्रेसिस
  • वन वर्ड सब्सीट्यूशन
  • स्पेलिंग एरर
  • अदर्स

जनरल अवेयरनेस;

  • हिस्ट्री
  • ज्योग्राफी
  • पॉलिटिक्स
  • इकोनॉमिक्स
  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • कंप्यूटर साइंस
  • करंट अफेयर्स
  • स्टैटिक जीके
  • इंपॉर्टेंट डेट्स
  • स्पोर्ट्स
  • अवॉर्ड्स स्कीम्स
  • बुक्स एंड ऑथर्स ईटीसी,

एसएससी एमटीएस में चयन प्रक्रिया;
कर्मचारी चयन आयोग में मल्टी टास्किंग स्टाफ की परीक्षा दोनों स्टेज में उत्तीर्ण होने के बाद अंक सामान्य करने पर उसके बाद अभ्यर्थी को चयनित होने के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है और गुणवत्ता के आधार पर पद दिए जाते हैं।